पिछली सरकार के प्रयासों का नतीजा है मैट्रिक का रिजल्ट: नीरा

बुधवार को जारी किए गए मैट्रिक परीक्षा में कोडरमा का परिणाम झारखंड में अव्वल आने पर विधायक सह पुर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने सफल विद्यार्थीयों का बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि इस वर्ष कोडरमा जिला में कुल 110

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:48 PM (IST)
पिछली सरकार के प्रयासों का नतीजा है मैट्रिक का रिजल्ट: नीरा
पिछली सरकार के प्रयासों का नतीजा है मैट्रिक का रिजल्ट: नीरा

संवाद सहयोगी, कोडरमा: बुधवार को जारी मैट्रिक परीक्षा परिणाम में कोडरमा का परिणाम झारखंड में अव्वल आने पर विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोडरमा जिला का परिणाम वर्ष 2014 के बाद अब तक का सबसे बेहतर है। पिछले दिनों घोषित नवम बोर्ड में भी कोडरमा का अव्वल स्थान रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले सरकार में जब राज्य की शिक्षा की कमान उनके हाथों में थी, उस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी कार्य हुए उसका प्रतिफल आज के परिणामों में देखने को मिला है। रघुवर सरकार में झारखंड के सभी उच्च विद्यालयों और मध्य विद्यालयों में बड़े पैमाने पर विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति हुई, जिससे शिक्षा में अपेक्षाकृत गुणात्मक सुधार आया है और बच्चों में स्कूली शिक्षा के प्रति काफी रुचि बढ़ी है। मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक डॉ. नीरा यादव ने जिले के पदाधिकारियों, शिक्षकों व अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी