बिना मास्क के घूमते 13 लोगों को किया क्वारंटाइन

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए अब प्रशासन सख्ती के साथ कई कदम उठा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:13 PM (IST)
बिना मास्क के घूमते 13 लोगों को किया क्वारंटाइन
बिना मास्क के घूमते 13 लोगों को किया क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, कोडरमा: जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को सख्त कदम उठाया। बुधवार सुबह से ही झुमरीतिलैया शहर में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया और उनके सैंपल लिए जाने की तैयारी की जा रही है। झुमरीतिलैया के नगर प्रशासक कौशलेस प्रसाद व तिलैया थाना प्रभारी आरएन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस बल ने झुमरीतिलैया शहर के अलग-अलग इलाकों से बिना मास्क के घूमते हुए 13 लोगों को पकड़ कर सीएच स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया। हालांकि इस अभियान के दौरान बिना मास्क के घूमने वालेलोगों ने पकड़े जाने के बाद विरोध किया। नगर प्रशासक कौशलेस प्रसाद और पकड़े गए एक शख्स रामानुज सिंह के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई। वहीं एक युवक ओम प्रकाश चन्दन को पुलिस के साथ बकझक करने के बाद हिरासत में भी लिया गया है। बाद में सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से झुमरीतिलैया शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। शहर में वर्तमान में चार कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। वहीं शहर से सटे मिटको कॉलोनी में भी एक कंटेनमेंट जोन बन गया है। दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग बगैर मास्क बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज सुबह शहर में ठेला पर फल और चाय बेचने वाले दुकानदारों को भी बाजार से हटाया गया। वहीं बाजार में अनावश्यक भीड़ जमा करनेवाले को भी कई जगहों से पुलिस ने खदेड़ा। :::::::::: समारोह में जाना पड़ रहा है महंगा ::::::

कोरोना काल में शादी-विवाह, श्राद्ध, छठी जैसे समारोह में शामिल होना लोगों को महंगा पड़ रहा है। झुमरीतिलैया शहर में पिछले कुछ दिनों में सामने आए कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले में ऐसे ही समारोह की वजह से सामने आए। झुमरीतिलैया यूनियन बैंक के एक अधिकारी के संक्रमण के पीछे उनका बिहार के मुंगेर में एक रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होना बताया जा रहा है। वहीं झुमरीतिलैया गुमो बस्ती में भी संक्रमित युवक अपने परिवारिक शादी में बक्सर गया था। मंगलवार की रात्रि झुमरीतिलैया विशुनपुर रोड में एक युवती संक्रमित पायी गई है। इनके यहां कुछ दिनों पूर्व एक छठी उत्सव में बिहार से कई लोग आए थे। इस दौरान कई रिश्तेदारों का जुटान हुआ था। वहीं मिटको कॉलोनी में संक्रमित युवक भी एक स्थानीय शादी समारोह से लौटा था। दूसरी ओर मंगलवार को झुमरीतिलैया सुभाष चौक के समीप एक युवक के संक्रमण का मामला सामने आया है। बताया जाता है यह युवक अपनी मारूति से गांव-गांव जाकर कपड़ा की फेरी करने का काम करता है। माना जा रहा है कि इसी क्रम में वह किसी से संक्रमित हुआ होगा। बहरहाल प्रशासन के द्वारा लोगों से ऐसे समारोहों व भीड़भाड़ वाले जगहों से दूर रहने की लगातार अपील की जा रही है। बावजूद इसके लोग इस तरह की लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, जो संक्रमण का बड़ा कारण बन रहा है।

chat bot
आपका साथी