अब मोबी टैब रखेगा दुघर्टनाओं का रिकार्ड

अनुमंडल कार्यालय से एक ही व्यक्ति को दो अलग-अलग जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में उपायुक्त ने एसडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही दोषी कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में सतगांवां के ¨सहास निवासी पंकज कुमार,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:40 PM (IST)
अब मोबी टैब रखेगा दुघर्टनाओं का रिकार्ड
अब मोबी टैब रखेगा दुघर्टनाओं का रिकार्ड

कोडरमा: सड़क दुघर्टनाओं पर रोक को लेकर कई जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। दुघर्टना के कारणों पर खास ध्यान दिया जा रहा है, ताकि स्थिति में सुधार हो सके। इधर, दुघर्टना के कारणों के साथ-साथ लोकेशन व अन्य सभी जरूरी रिकार्ड मोबी टैब में रिकार्ड के रूप में रखा जाएगा। उच्चाधिकारी सभी जानकारियों का पड़ताल कर उचित कदम उठाएंगे। इसके लिए सभी थाना को एक-एक मोबी टैब दिया गया है। वहीं रोड सेफ्टी के आईटी मैनेजर रंजन कुमार ने विभिन्न थानों में अधिकारियों को मोबी टैब में दुघर्टना के हर तरह की जानकारी कलेक्ट करने के लिए प्रशिक्षण दिया। कुमार ने बताया कि मोबी टैब सभी थाना को पुलिस अधिक्षक स्तर से दी गई है। इसमें रोड एक्सीडेंट एप इंस्टॉल है। इस एप में रोड एक्सीडेंट से संबंधित जानकारियां घटनास्थल पर जाकर संग्रह करना है। साथ ही एप में ही लोकेशन सहित फोटो अपलोड किया जाएगा। इससे दुघर्टना के मूल कारण पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट में जरूरी व्यवस्था बहाल के बाद भी दुघर्टना में खास कमी नहीं आई है। जबकि नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। ऐसे में अब नये ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित कर आवश्यक कदम विभाग स्तर से उठाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी