पारिवारिक विवाद से बचने की जरूरत : मिथलेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकारए चाइल्डलाइन एवं समर्पण की ओर से पांडेयडीह पंचायत भवन में गुरुवार को घरेलू विवाद से संबंधित कानून एवं बाल अधिकार के प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सिविल जज सह डालसा सचिव मिथलेश कुमार ¨सह, अधिवक्ता कुमार रौशन एवं चाइल्डलाइन के समन्वयक ओम प्रकाश साव उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:06 PM (IST)
पारिवारिक विवाद से बचने की जरूरत : मिथलेश
पारिवारिक विवाद से बचने की जरूरत : मिथलेश

कोडरमा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाइल्डलाइन एवं समर्पण की ओर से पांडेयडीह पंचायत भवन में गुरुवार को घरेलू विवाद से संबंधित कानून एवं बाल अधिकार के प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सिविल जज सह डालसा सचिव मिथलेश कुमार ¨सह, अधिवक्ता कुमार रौशन एवं चाइल्डलाइन के समन्वयक ओम प्रकाश साव उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार ¨सह ने कहा कि हम सभी को पारिवारिक विवाद से बचने की जरुरत हैं। चूँकि, परिवार ही हमें हर सुख, शांति, प्रेम, आशा, उम्मीद और आगे बढ़ने के अनोखे सपने देते हैं। इसलिए हम सबों को मिलजुलकर एक दूसरे के लिए जीने की आदत डालनी चाहिए। मिलजुलकर रहने से हर जटिल कार्य आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओें की भावनाओं के कद्र करने एवं उन्हें सम्मान देने से एक हद तक विवाद में कमी आएगी। उन्होंने इस विवाद में उलझने के दुष्परिणाम एवं कानूनी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिवक्ता रोशन कुमार ने आयुष्मान भारत योजना, खाद सुरक्षा कानून, बाल अधिकार कानून, पेंशन योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। पीएलवी बालेश्वर राम ने कहा कि आज के समय में गरीब वहीं है जिनके पास जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार और चाइल्डलाइन गरीबों, पिछडों, असहायों व जरूरतमंद बच्चों के मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है। समर्पण के सुनीता कुमारी एवं चाइल्डलाइन के समन्वयक ओम प्रकाश साव ने चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर 1098 एवं फोस्टर केयर और स्पोंसरशिप स्कीम की विस्तृत जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता मुखिया रामचंद्र यादव ने की, जबकि संचालन पीएलवी नकुल कुमार सिन्हा ने किया।

chat bot
आपका साथी