अनलॉक के दौरान भी बरतें सावधानी: डॉ. शरद

अनलॉक के दौरान भी कोरोना संक्रांति की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। •िाले के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों और सार्वजनिक जगहों में लोग जिस तरह जुट रहे हैं यह अच्छा संकेत नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:32 PM (IST)
अनलॉक के दौरान भी बरतें सावधानी: डॉ. शरद
अनलॉक के दौरान भी बरतें सावधानी: डॉ. शरद

संवाद सहयोगी, कोडरमा: अनलॉक के दौरान कोरोना संक्रांति की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों और सार्वजनिक जगहों में लोग जिस तरह जुट रहे हैं, यह अच्छा संकेत नहीं है। उक्त बातें सदर अस्पताल के चिकित्सक और राज्य झासा के उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने कही। कहा कि बाबत लोगों को एहतियात बरतते हुए फिलहाल घर पर ही रहना चाहिए। •ारूरी हो तो बाहर निकलने व़क्त मास्क, शारीरिक दूरी औऱ स़फाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। डॉ शरद ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जाते हैं या ओपन एरिया में किसी से मिलते हैं, तो मास्क जरूर लगाएं और तीन फुट की दूरी मेंटेन करें। जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आने का सिलसिला निरंतर जारी है और कोरोना संक्रांति मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं कुछ स्थानीय लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के पार हो गये हैं, जिसमें 164 लोग ठीक होकर कोविड 19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुये हैं, ये कुछ राहत देनी वाली बात है, परन्तु सावधानी के साथ सतर्कता बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी