10 संक्रमितों को कोविड अस्पताल में किया गया शिफ्ट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच संक्रमित पाए जाने के बाद 10 लोगों को सोमवार को होली फैमिली में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वहीं स्वस्थ हो चुके 3 संक्रमित व्यक्ति को सोमवार को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल जिले में संक्रमण का आंकड़ा 210 पहुंच गया है जिसमें 167 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर वापस लौट चुके है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:27 PM (IST)
10 संक्रमितों को कोविड अस्पताल में किया गया शिफ्ट
10 संक्रमितों को कोविड अस्पताल में किया गया शिफ्ट

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच संक्रमित पाए जाने के बाद 10 लोगों को सोमवार को होली फैमिली में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं स्वस्थ हो चुके 3 संक्रमित व्यक्ति को सोमवार को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल जिले में संक्रमण का आंकड़ा 210 पहुंच गया है, जिसमें 167 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर वापस लौट चुके है, वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की पूर्व में मौत हो चुकी है। होली फैमिली में बने कोविड-19 अस्पताल में 39 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है, जबकि जिले के तीन कोरोना संक्रमित का इलाज रांची के रिम्स में हो रहा है। स्वस्थ हो चुके लोगों को रवाना करने से पहले उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया और सभी को अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रूनेट मशीन से जांच में 7 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आई थी जबकि 3 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि रांची से की गई। संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। एसीएमओ डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि कोविड अस्पताल में पुर्व से भर्ती संक्रमित मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और अधिकांश संक्रमितों में सर्दी-खांसी के लक्षण नहीं है।

chat bot
आपका साथी