बाहर स्कॉर्पियो लगा होटल में सोए, सुबह गायब थी गाड़ी

तिलैया थाना क्षेत्र के जानकी होटल के सामने रांची-पटना रोड के किनारे बुधवार रात्रि तकरीबन एक बजे खड़ी की गई एक स्कॉर्पियो को चोरों ने उड़ा लिया। जानकारी के मुताबिक धनबाद के रहने वाले सुनील कुमार राम पिता जनार्दन दास अपनी सफेद स्कॉर्पियो जेएच 10 बीक्यू 7131 खड़ी कर जानकी होटल में रुके थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:17 AM (IST)
बाहर स्कॉर्पियो लगा होटल में सोए, सुबह गायब थी गाड़ी
बाहर स्कॉर्पियो लगा होटल में सोए, सुबह गायब थी गाड़ी

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया, (कोडरमा): तिलैया थाना क्षेत्र के जानकी होटल के सामने रांची-पटना रोड के किनारे बुधवार रात्रि तकरीबन एक बजे खड़ी की गई एक स्कॉर्पियो चोरों ने उड़ा दी। जानकारी के मुताबिक धनबाद के रहने वाले सुनील कुमार राम अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो जेएच 10 बीक्यू 7131 खड़ी कर जानकी होटल में रुके थे। इसी बीच सुबह 6 बजे जब लोगों ने देखा तो सड़क किनारे गाड़ी नहीं थी। सुनील के मुताबिक उनके साथ परिवार के अन्य लोग पटना से लौट रहे थे और उन्हें धनबाद जाना था। इसी क्रम में बुधवार रात मौसम खराब होने की वजह एक बजे जानकी होटल के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर जानकी होटल में रूम लेकर सो रहे थे। सुबह-सुबह जैसे ही उन लोगों ने धनबाद जाने की तैयारी शुरू की, गाड़ी गायब थी। सुनील ने बताया कि गाड़ी में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। संभवत: चोरों ने जीपीएस सिस्टम को नुकसान पहुंचा दिया है और गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं। गौरतलब है कि जिस जगह पर स्कॉर्पियो चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है, वह तिलैया थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। बहरहाल सुनील ने तिलैया थाने को आवेदन देते हुए स्कॉर्पियों ढूंढने की गुहार लगाई है। पूर्व में भी शहर के कई होटल के बाहर से यात्रियों के वाहन की चोरी की घटनाएं हुई हैं।

chat bot
आपका साथी