एक संक्रमित के संबंध में विभाग व प्रशासन बेखबर

कोरोना के झारखंड स्टेट बुलेटिन व कोडरमा जिला का आंकड़ा में मेल नहीं है। स्टेट बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को कोडरमा जिला में मिले एक कोरोना पॉजिटिव के संबंध में जिला को किसी तरह की सूचना नहीं मिली है। शुक्रवार की रात कोरोना के संबंध में जारी झारखंड स्टेट बुलेटिन में शुक्रवार को ही जिला में एक संक्रमित मिलना दर्शायी गई है लेकिन इसके बारे में कोडरमा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को किसी तरह की सूचना नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:21 AM (IST)
एक संक्रमित के संबंध में विभाग व प्रशासन बेखबर
एक संक्रमित के संबंध में विभाग व प्रशासन बेखबर

जागरण संवाददाता, कोडरमा: कोरोना संक्रमण के संबंध में शुक्रवार को झारखंड स्टेट बुलेटिन व कोडरमा जिला का आंकड़ा में मेल नहीं है। स्टेट बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को कोडरमा जिला में मिले एक कोरोना पॉजिटिव के संबंध में जिले को किसी तरह की सूचना नहीं मिली है। शुक्रवार की रात कोरोना के संबंध में जारी झारखंड स्टेट बुलेटिन में शुक्रवार को ही जिले में एक संक्रमित मिलना दर्शाई गई है, लेकिन इसके बारे में कोडरमा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को किसी तरह की सूचना नहीं है। साथ ही बुलेटिन में जिले में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 59 दर्शायी गई है। जबकि कोडरमा जिले के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार यह संख्या शुक्रवार तक 58 ही है। इस संबंध में बात करने पर कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि शुक्रवार को किसी नए संक्रमित मिलने के संबंध में जिला को कोई सूचना नहीं है। उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि चंदवारा का निवासी एक कैंसर पीड़ित का टेस्ट जमशेदपुर में हुआ था, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। हो सकता है कि उसका रिकॉर्ड कोडरमा में जोड़ा गया हो। उल्लेखनीय ने होगा कि कोडरमा जिले के चंदवारा निवासी एक कैंसर पीड़ित कुछ दिनों पूर्व टीएमएच मुंबई से इलाज कर लौटा था। कुछ दिनों पूर्व उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद उसे जमशेदपुर कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए ले ले जाया गया था, जहां उसकी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल संक्रमित व्यक्ति का इलाज जमशेदपुर में ही चल रहा है। हालांकि जानकारी के अनुसार उसकी रिपोर्ट गुरुवार की शाम को ही आ चुकी थी। बरहाल मामले को लेकर पशोपेश अभी खत्म नहीं हुआ है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस नए मामले को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं। उल्लेखनीय होगा कि इससे पूर्व भी जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की रिपोर्ट रिम्स प्रशासन द्वारा भेजी गई थी, जिसके नाम का कोई रिकॉर्ड कोडरमा में नहीं था। इस संबंध में कोडरमा के सिविल सर्जन के स्तर से रिम्स प्रशासन को उक्त नाम का कोई रिपोर्ट जिला से नहीं भेजे की बात कहते हुए अवगत करा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी