मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने डीसी को सौंपा दो हजार मास्क

कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के असनाबाद स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल लोगों की मदद को लेकर लगातार अग्रसर है। जहां पूर्व में उपायुक्त को फूड बैंक के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:43 PM (IST)
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने डीसी को सौंपा दो हजार मास्क
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने डीसी को सौंपा दो हजार मास्क

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के असनाबाद स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल कोरोना संक्रमण काल व लॉकडान में लोगों की लगातार मदद कर रहा है। जहां पूर्व में उपायुक्त को फूड बैंक के लिए 811 पैकेट खाद्य सामग्री देकर तो कभी शहर के पुलिसकर्मियों को खाना खिलाकर मदद किया, वहीं गुरुवार को उपायुक्त रमेश घोलप को 2 हजार मास्क सौंपा। जिसके पश्चात उपायुक्त घोलप ने विद्यालय प्रबंधन को इस आपदा में आगे आकर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया। वहीं विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि विद्यालय हमेशा से ही इस प्रकार के आपदा में सहयोग करते आया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने से सुख की अनुभूति होती है और मन को असहायों की मदद के लिए हिम्मत भी मिलती है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए हमेशा अपने चेहरे को मास्क से ढंके व शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका तनुश्री सरकार, कुंदन सिंह, टीपू सिंह, अमित राय व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी