डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

कोरोना से लड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा कोडरमा प्रखंड अंतर्गत होली फैमिली अस्पताल एवं पीजी अस्पताल का निरीक्षण कर जरूरी तैयारी का निर्देश दिया गया। इन अस्पतालों में इमएजेंसी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा इन अस्पतालों के प्रबंधकों को अस्पताल में तैयारी रखने को कहा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:15 AM (IST)
डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, कोडरमा: उपायुक्त रमेश घोलप सोमवार को सदर अस्पताल पहुंच कर वहां की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सदर अस्पताल में फ्लू कार्नर की व्यवस्था देख कर संतोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि अस्पताल परिसर में माइक द्वारा होम क्वारंटाइन का प्रचार निरन्तर चलता रहे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि डॉ आरके सिंह, जो फरेन्दा में पदस्थापित हैं, पिछले 15 दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इसपर उपायुक्त ने उनके अनुबंध को रद्द करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को इसी उत्साह के साथ कार्य करने को कहा। वहीं एचएम को अस्पताल परिसर में सफाई पर विषय ध्यान देने को कहा। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में दूसरे शहर या अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही, और हर दिन चिकित्सकों के द्वारा सैकड़ों लोगों की स्कैनिग की जा रही है। अच्छी बात ये है कि प्रदेश में कोरोना से सम्बंधित अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। बहरहाल •िाला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते न•ार आ रही है। मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीपीआरओ शिवन्दन बड़ाइक, डीएस डॉ आर कुमार, डॉ एबी प्रसाद, डॉ रमण कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ शरद कुमार, डॉ आरपी शर्मा, डॉ मनोज कुमार, एसआई अमित कुमार, डीपीएम महेश कुमार, विनीत अग्निहोत्री, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी