शिव विवाह में झूमा झुमरीतिलैया, भूत-पिशाच बने बराती

महाशिवरात्रि की शाम झुमरीतिलैया भगवान भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:37 PM (IST)
शिव विवाह में झूमा झुमरीतिलैया, भूत-पिशाच बने बराती
शिव विवाह में झूमा झुमरीतिलैया, भूत-पिशाच बने बराती

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): महाशिवरात्रि की शाम झुमरीतिलैया भगवान भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठा। मुख्य आकर्षण तिलैया थाना से निकली भोलेनाथ की बरात रही। बरात में भूत-पिशाच, देव-दानव, औघड़ आदि के वेष में लोग सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर एक सुसज्जित वाहन में भगवान शिव की तस्वीर लगाकर शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए जीआरपी शिव मंदिर पहुंची, जहां की शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया। तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। इस अवसर पर जीआरपी शिव मंदिर व तिलैया थाना शिव मंदिर में अलग-अलग भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ शिव मंदिर में भी सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। देर शाम को बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो रेलवे कॉलोनी, अड्डी बंगला, स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची। यहां भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें कई श्रद्धालु शामिल हुए। जलाभिषेक को ले मंदिरों में लगी रही सुबह से कतार

इससे पूर्व दिनभर शिव मंदिरों में ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव, बाबा भोले शंकर की जय से गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिग पर बेलपत्र, दूध, भांग-धथुरा, बैर, गाजर आदि फल चढ़ाया गया। शिवरात्रि को लेकर मंदिरों को भव्य लाइटिग से सजाया गया था। झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित संकट मोचन मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, श्रीराम मंदिर विद्यापुरी, चमत्कारी बाबा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, सत्यनारायण मंदिर खुदरापट्टी, पुराना बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, तिलैया थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर, जीआरपी शिव मंदिर, हर-हर महादेव मंदिर, गांधी स्कूल स्थित शिव मंदिर, गैस गोदाम गली स्थित शिव मंदिर समेत जिले के विभिन्न शिववालयों मे श्रद्धालुओं ने भगवान भोले पर जलाभिषेक किया। कोडरमा जीआरपी शिव मंदिर में सवा 24 घंटे का अखंड ज्योति, हवन के साथ अखंड हरीकीर्तन संपन्न हुआ। यहां कोडरमा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों के भजन मंडलियों के द्वारा अखंड हरीकीर्तन किया गया। वहीं बाद में फगुआ का गीत हमारे भोले बाबा मान लो.., गौरा पूजन जाते कुंवारी.. जैसे गीतों पर लोग झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीआरपी थाना प्रभारी शंभू प्रसाद समेत कई जवान व अन्य शामिल थे। हवन के साथ अखंड हरीकीर्तन का समापन हुआ। वहीं तिलैया थाना में भी पूजा-अर्चना में काफी संख्या में महिलाएं जुटीं। कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुटे। यहां पंडित गौरीशंकर पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। देर शाम को शिव विवाह का आयोजन हुआ जिसमें यजमान के रूप में रत्नेश जायसवाल, सोनी जायसवाल मुख्य रूप से शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी