कोर्ट परिसर में लगी वाटर कुलिग मशीन खराब

व्यवहार न्यायलय के पुराने भवन के बाहर रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए कुलिग वाटर मशीन खराब हो जाने से लोगों को पीने के पानी के असुविधा हो रही है। फिलहाल कोर्ट परिसर में न्याय सदन के बाहर ही सिर्फ वाटर कुलिग मशीन कार्य कर रहा है। गर्मी के आगमन को देखते हुए लोगों ने खराब पड़े कुलिग वाटर मशीन को बनावाने की मांग की है। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से लोगों की सुविधा के लिए ठंडे और शुद्ध आरओ पानी के लिए यह मशीन लगाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:34 PM (IST)
कोर्ट परिसर में लगी वाटर कुलिग मशीन खराब
कोर्ट परिसर में लगी वाटर कुलिग मशीन खराब

संवाद सहयोगी, कोडरमा: व्यवहार न्यायलय के पुराने भवन के बाहर रोटरी क्लब द्वारा लगी वॉटर कुलिग मशीन खराब हो जाने से लोगों को पीने के पानी के असुविधा हो रही है। फिलहाल कोर्ट परिसर में न्याय सदन के बाहर ही सिर्फ वाटर कुलिग मशीन कार्य कर रही है। गर्मी के आगमन को देखते हुए लोगों ने खराब पड़े कुलिग वॉटर मशीन को बनावाने की मांग की है। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से लोगों की सुविधा के लिए ठंडे और शुद्ध आरओ पानी के लिए यह मशीन लगाया गया था। इस वॉटर कुलिग मशीन से लोगों को तीन सालों तक शुद्ध और ठंडा जल मिलता रहा, लेकिन पिछले गर्मी के मौसम के दौरान खराब पड़ गया। इसके साथ ही कोर्ट के नए भवन के निर्माण के बाद इसकी देखरेख भी कम होने लगी, जिसके कारण तकरीबन साल भर से यह वॉटर कुलिग मशीन खराब है। अधिवक्ता कुमार रौशन ने बताया कि खराब पड़े वाटर कुलिग मशीन को बनवाने के लिए रोटरी से संपर्क किया गया। जानकारी के मुताबिक पानी का लेअर नीचे चले जाने के वजह से पिछली गर्मी में यह खराब पड़ गया था।

chat bot
आपका साथी