सरस्वती पूजा 30 को, प्रतिमाओं के रंग-रोगन में जुटे कलाकार

पुरे अभ्रकांचल क्षेत्र में सरस्वती पुजा की तैयारी जोरो पर है। स्कूल कॉलेजो कोचिग एंव गली-मुहल्लों में प्रतिमाओं को बैठाने के लिए जहां मुर्तिकारों को ऑडर दिया है वहीं मुर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे है। इसके अलावा टेंट हाउस लाइटिग और ध्वनि विस्तारक यंत्र की बुकिग की गयी है। सरस्वती पुजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव भक्ति जागरण के कार्यक्रम के भी आयोजन किए जाएगें। सरस्वती पुजा कई स्थलों पर 29 जनवरी को भी मनाए जाने की सुचना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:15 AM (IST)
सरस्वती पूजा 30 को, प्रतिमाओं के रंग-रोगन में जुटे कलाकार
सरस्वती पूजा 30 को, प्रतिमाओं के रंग-रोगन में जुटे कलाकार

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: पूरे अभ्रकांचल क्षेत्र में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है। स्कूल, कॉलेजो, कोचिग एंव गली-मुहल्लों में प्रतिमाओं को बैठाने के लिए जहां मूर्तिकारों को ऑर्डर दिया है वहीं मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे है। इसके अलावा टेंट हाउस, लाइटिग और ध्वनि विस्तारक यंत्र की बुकिग की गई है। सरस्वती पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्ति जागरण के कार्यक्रम के भी आयोजन किए जाएंगे। नगर के धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय बंसत महोत्सव झुमरीतिलैया के खुदरा पट्टी के श्री सत्यनारायण मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है वहीं 30 को कई स्थलों पर प्रतिमाओं को स्थापित किया जायेगा। मूर्तिकार राजु पंडित ने बताया कि करीब सौ प्रतिमाओं बड़ी एवं छोटी का ऑर्डर लिया गया है। अधिकतर मूर्तियों की डिलिवरी 29 को की जाएगी। उन्होंने बताया कि मोर एवं रथ पर बैठी प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। प्रतिमा एक हजार से चार हजार तक की बनाई जा रही है। इसमें छोटी प्रतिमा एक हजार, मध्यम दो हजार रूपये एवं बड़ी प्रतिमा तीन से चार हजार की बनाई जा रही है। पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी