बैंक खाते से एक लाख से ज्यादा जमा-निकासी पर होगी नजर

चुनाव में धनबल पर लगाम के लिए बैंक खातों पर भी नजर रखी जा रही है। एक लाख से ज्यादा जमा-निकासी वाले खातों की सूचि तैयार की जाएगी। खास तौर पर वैसे बैंक खाता जिसमें महिनों से लेन-देन नहीं हुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:48 PM (IST)
बैंक खाते से एक लाख से ज्यादा जमा-निकासी पर होगी नजर
बैंक खाते से एक लाख से ज्यादा जमा-निकासी पर होगी नजर

संवाद सहयोगी, कोडरमा: चुनाव में धनबल पर लगाम के लिए बैंक खातों पर भी नजर रखी जा रही है। एक लाख से ज्यादा जमा-निकासी वाले खातों की सूची तैयार की जाएगी। खास तौर पर वैसे बैंक खाते, जिसमें महीनों से लेन-देन नहीं हुआ और चुनाव के वक्त ऐसे खातों में बड़ी राशि का लेन-देन शुरू हो गया। ऐसे खाते जांच के दायरे में आएंगे। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने संयुक्त रूप से आदर्श आचार संहिता एवं मतपत्र प्राप्त करने हेतु बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि खातों से एक लाख रूपया से ज्यादा निकासी होती है, तो उसकी सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही चुनाव की घोषणा यानी एक नंवबर से हुए निकासी का भी सूची उपलब्ध कराएं, ताकि सत्यापन हो सके। डीसी ने कहा कि यदि बैंकर नगद का भौतिक अंतरण किसी आउटसोर्सिंग एजेंसी या कंपनी से करवाता है तो एजेंसी के वाहन में किसी भी तृतीय पक्ष का नकद का अंतरण नहीं किया जाएगा। एजेंसी या कंपनी को बैंक का स्वीकृति पत्र रखना होगा, जिसमें बैंक द्वारा मुक्त एवं एजेंसी द्वारा ले जा रहे नगद जो कि किसी एटीएम, ब्रांच या करेंसी चेस्ट में आपूर्ति होने वाला हो, का स्पष्ट विवरण हो। एजेंसी-कंपनी के कर्मी अपना पहचान पत्र साथ में रखने को कहा गया है। पोस्ट ऑफिस को पोस्टल बैलेट से संबंधित कोई भी पत्र प्राप्त होता है तो उसी दिन मत पत्र कोषांग को देने को कहा गया है। साथ ही बैंकों तथा पोस्ट आफिस के माध्यम से भी चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार, बैनर आदि लगाने तथा सी-विजील एप डाउनलोड करवाने को कहा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन, उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी शफिक आलम, जिला अग्रणी प्रबंधक कालीचरण दास एवं सभी बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी