अब तक एक भी नामांकन नहीं, सात लोगों ने खरीदा पर्चा

16 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार तक कोडरमा विधान सभा के लिए एक भी नामांकन नहीं हो पाया है। हालांकि अब तक 7 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है जिसमें अधिकतर निर्दलीय उम्मीदवार है। दिन के 11 से 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:43 PM (IST)
अब तक एक भी नामांकन नहीं, सात लोगों ने खरीदा पर्चा
अब तक एक भी नामांकन नहीं, सात लोगों ने खरीदा पर्चा

संवाद सहयोगी, कोडरमा: 16 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार तक कोडरमा विधानसभा के लिए एक भी नामांकन नहीं हो पाया है। हालांकि अब तक सात लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है, जिसमें अधिकतर निर्दलीय उम्मीदवार हैं। दिन के 11 से 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित है। हालांकि एक दो दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी के आसार है। सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झुमरीतिलैया के रमेश हर्षधर ने पर्चा खरीदा है। हर्षधर के झाविमो से टिकट की चर्चा चल रही है। वहीं आप प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह, निर्दलीय महेंद्र प्रसाद, भुनेश्वर गिरी, बसपा नेता प्रकाश अंबेदकर तथा पप्पू कुमार यादव ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार योगेंद्र पंडित पहले दिन ही नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं। इधर, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय बर्मा के अनुसार नामांकन को लेकर हर जरूरी कदम उठाये गये है। प्रत्याशी के साथ पांच व्यक्ति ही नामांकन कार्यालय में आ सकते है। उन्होंने कहा कि दूसरे विस के भी प्रत्याशी नामांकन करवा सकते है। लेकिन प्रत्याशियों के प्रस्तावक इस विधानसभा का वोटर होना जरूरी है। एक प्रस्तावक एक से अधिक प्रत्याशियों का प्रस्तावक बन सकता है।

chat bot
आपका साथी