जहां महिला वोटर कम, लगाएं विशेष कैंप

विधान सभा चुनाव को लेकर डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक आहुत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
जहां महिला वोटर कम, लगाएं विशेष कैंप
जहां महिला वोटर कम, लगाएं विशेष कैंप

संवाद सहयोगी, कोडरमा: विधान सभा चुनाव को लेकर डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में हुई बैठक में कम महिला वोटरों वाले 71 बूथों में विशेष कैंप के तहत शत-प्रतिशत छूटे मतदाताओं को सूची में शामिल करने का निर्देश दिया गया। ऐसे बूथों पर 19 एवं 20 अक्टूबर को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। बीएलओ सहित अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर छूटे लोगों का नाम शामिल करेंगे। डीसी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाकर लिगानुपात को सामान्य करना है। वहीं 18 से अधिक वर्ष उम्र वाले मतदाताओं को शत-प्रतिशत पंजीकृत करने के लिए मुखिया एवं गणमान्य व्यक्ति से समन्वय बनाकर अभियान चलाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि नए विवाहित महिला तथा प्लस 2 की छात्राओं की जानकारी प्राप्त कर मतदाता सूची में उनका पंजीकरण कराने को कहा। मतदाताओं की सुविधा के लिए क्यू मैनेजमेंट प्लान के आलोक में मतदान केन्द्रों को चिन्हि्त करते हुए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में भी काम करने को कहा गया। साथ ही बूथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों में ईवीएम व वीवीपैट को लेकर जागरूकता अभियान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करने को कहा गया। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को थाना प्रभारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हि्त कर प्रतिवेदन जल्द देने को कहा गया। कोषांगों के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी को अधिसूचना निर्गत होने के पूर्व अपने दायित्वों का स-समय कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। इस मौके उप विकास आय़ुक्त आलोक त्रिवेदी, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी शफिक आलम, जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी