ग्रामीणों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

ग्रामीणों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संवाद सूत्र मरकच्चो (कोडरमा) आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:17 PM (IST)
ग्रामीणों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के पंचायत सचिवालय के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर बीडीओ पप्पु रजक,सीओ रामसुमन प्रसाद,मुखिया शोभा देवी के अलावा प्रखंड के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी ।कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, उद्योग,राजस्व, पेंशन, कृषि ऋण, स्वास्थ विभाग समेत कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पेंशन के लिए 65 आवेदन, केसीसी ऋण के लिए दो आवेदन, वहीं खाद्य आपूर्ति में नए नाम जोड़ने के लिए 15 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास के लिए 38 आवेदन,मनरेगा के लिए 19 आवेदन, श्रम विभाग में 10 आवेदन, जेएसएलपीएस मे दीदी बाड़ी योजना के लिए 56 आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं स्वास्थ विभाग की ओर से लोगों की स्वास्थ जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के स्टाल पर कोविड का टीका देते हुए कई ग्रामीणों का आरटीपीसीआर जांच की गई। पेयजल,बिजली आदि समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान दिखे। वहां पंहुचे जनप्रतिनिधियों ने इस ज्वलंत मुद्दे को नहीं उठाया। मौके पर एमओ अशफाक अहमद, बीपीओ राकेश रंजन, अरविद कुमार, एटीएम रंजीत कुमार, पंचायत सेवक प्रकाश शर्मा,वीरेंद्र राय,देवकी शर्मा,प्रदीप कुमार, देवकी राय, गोविद यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी