हर परिवार से एक महिला को स्वावलंबी बनाना लक्ष्य : शशि भूषण

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक शशि भू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:04 PM (IST)
हर परिवार से एक महिला को स्वावलंबी बनाना लक्ष्य : शशि भूषण
हर परिवार से एक महिला को स्वावलंबी बनाना लक्ष्य : शशि भूषण

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक शशि भूषण मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की कोडरमा पहुंचे। उन्होंने कोडरमा के चेचाई गांव स्थित बैंक आफ इंडिया द्वारा संचालित आरएसईटीआइ प्रशिक्षण केंद्र में समीक्षा बैठक की। साथ ही यहां के कार्यों को बारीकी से जाना। उन्होंने बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में निपुण हो रही हैं। खासकर गांव की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षण के बाद उन्हें आर्थिक मदद के रूप में बैंक से ऋण दिलाकर उनके व्यवसाय को बढ़ाया जा रहा है। सरकार और बैंक का एक लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार में एक महिला स्वरोजगार से जुड़े। इसके लिए उन्हें बैंक हर सुविधा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। झारखंड प्रदेश में 25 आरएसईटीआइ प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रही है। इसमें अब तक प्रदेश की डेढ़ लाख महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं, जिसमें 70 प्रतिशत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। अब वे आय का स्त्रोत बढ़ाने के साथ-साथ अपने परिवार के भरण-पोषण और आर्थिक स्थिति को भी सशक्त बना रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड प्रदेश के हर परिवार की एक- एक महिला को इस कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य है। इससे प्रधानमंत्री की योजना मेक इन इंडिया के तहत उन्नत देशी सामग्रियों के उत्पादन को बल मिल सके। मौके पर जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार, निदेशक अमरदीप केसरी, संकाय सदस्य आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी