वेक्टर जनित रोग से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन

संवाद सहयोगी कोडरमा सिविल सर्जन सभागार में सीएस डा. डीपी सक्सेना की अध्यक्षता एवं जिला वीबीडी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:39 PM (IST)
वेक्टर जनित रोग से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन
वेक्टर जनित रोग से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन

संवाद सहयोगी, कोडरमा: सिविल सर्जन सभागार में सीएस डा. डीपी सक्सेना की अध्यक्षता एवं जिला वीबीडी पदाधिकारी डा. मनोज कुमार की उपस्थिति में शनिवार को वेक्टर जनित रोग से संबंधित जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी एमपीडब्ल्यू, बीटीटी एवं लैब टेक्नीशियन को वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण तथा इससे बचाव हेतु प्रशिक्षक सुनील कुमार पंडित और विवेकानंद शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीएस डा. सक्सेना ने बताया कि वेक्टर जनित रोग से आम जनों के बचाव हेतु जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर से जो भी निर्देश दिया जाता है, उसका शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। जिले के सभी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। वहीं डा. मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले में मलेरिया की जांच लक्ष्य से काफी कम हुई है, ऐसे में क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बुखार पीड़ित पाया जाता है, तो बिना देर किए उसकी जांच कर उपचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा पांच दिसम्बर से 20 दिसंबर तक जिले के सभी क्षेत्रों में निरंतर फीवर सर्वे कर जांच की जानी है तथा पाजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार भी किया जाना है। वहीं फाइलेरिया विलोपन के लिए जिले के सभी रोगियों का जिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त आपरेशन किया जा रहा है, जो व्यक्ति निजी अस्पताल में आपरेशन कराना चाहते हैं तो, आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में आपरेशन की सुविधा दी जा रही है। इसलिए सभी हाइड्रोसील रोगियों से अपील है कि वह अपना आपरेशन कराना सुनिश्चित करें। मौके पर डीपीएम महेश कुमार, डा. विकास चैधरी, शंभू कुमार, ललन कुमार राणा, सूरज कुमार, मुकेश राणा, अविनाश आनन्द, ओदोर सुरीन, प्रदीप कुमार, सिद्धान्त ओहदार, बिट्टू कुमार, जगदीश शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी