नवजलशाही थाने में विविध प्रतियोगिता आयोजित

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवलशाही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:14 PM (IST)
नवजलशाही थाने में विविध प्रतियोगिता आयोजित
नवजलशाही थाने में विविध प्रतियोगिता आयोजित

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को नवलशाही थाना परिसर में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 48 छात्र छात्राओं नें भाग लिया, जिसमें परियोजना जमा दो उच्च विद्यालय देवीपुर से 11व उच्च विद्यालय फुलवरिया के 37 छात्र छात्राओं के बीच निबंध, भाषण व पेंटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। भाषण में प्रथम स्थान रिया कुमारी (परियोजना जमा दो उच्च विद्यालय देवीपुर ) द्वितीय नवीन कुमार(परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर ) तथा तृतीय स्थान श्रवण कुमार ( उच्च विद्यालय फुलवरिया) ने प्राप्त किया। वहीं पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रवण कुमार (परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर ) द्वितीय तरन्नुम व नाजमा (परियोजना उच्च विद्यालय देवीपूर ) तथा तृतीय स्थान गायत्री कुमारी (उच्च विद्यालय फुलवरिया ) ने प्राप्त किया । निबंध में प्रथम स्थान रिया कुमारी (परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर) द्वितीय मौसम कुमार(उच्च विद्यालय फुलवरिया ) तथा तृतीय स्थान राहुल यादव (परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर ) ने प्राप्त किया । सफल प्रतिभागियों को डोमचांच बीडीओ उदय कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी नवलशाही एकबाल हुसैन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की झिझक खत्म होती है और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है । उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने कहा कि छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मौके पर बीडीओ के अलावे शिक्षक राजेश राम,मनोज राम,दीपक कुमार,एसआई अशोक कुमार एएसआई विजय सिंह,उमेश यादव,नन्द किशोर यादव, आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी