स्कूल-कालेज बगिया, विद्यार्थी हैं फूल : डा. संध्या

जेजे कालेज की प्राचार्य डा. संध्या प्रेम ने कहा कि स्कू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:01 PM (IST)
स्कूल-कालेज बगिया, विद्यार्थी हैं फूल : डा. संध्या
स्कूल-कालेज बगिया, विद्यार्थी हैं फूल : डा. संध्या

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): जेजे कालेज की प्राचार्य डा. संध्या प्रेम ने कहा कि स्कूल-कालेज सुंदर बगिया हैं। विद्यार्थी इसके फूल हैं और शिक्षक माली। हर बगिया के फूल को खिलने के लिए वे खूब मेहनत करते हैं।

जगन्नाथ जैन महाविद्यालय की प्राचार्य डा. संध्या प्रेम ने बुधवार को बीए सत्र 2021-24 परिचय सत्र कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इससे ही उनकी पढ़ाई को शिक्षक सही दिशा दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि अलग -अलग विषयों के शिक्षक आपको शैक्षणिक पाठ पढ़ाएंगे। सभी विद्यार्थी को अनुशासन में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करना है। प्राचार्य ने कहा कि चरित्र निर्माण करने एवं समाज तथा देश में अच्छा उदाहरण दें, यही कामना है। इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्रो. रामस्वरूप यादव ने विभिन्न विभागों को बारे में विस्तार सो बताया । अर्थशास्त्र विभाग के डा. मिथलेश उपाध्याय ने कहा कि छात्र राष्ट्र के निर्माता होते हैं। उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना शिक्षकों की प्राथमिकता होती है। छात्रों को प्रतिदिन 8-10 घंटे पठन पाठन करने की जरूरत है। अर्थशास्त्र को प्रो. संगीता बारला ने छात्रों के सर्वागींण विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रो. राजेश सिंह, प्रो. डा. निखत प्रवी, डा. रिचा तिग्गा, डा. संतोष कुमार, डा. रिकी कुमारी, डा. शैलेश मिश्रा, क्रांति सिंह, मुकेश कुमार, सुभाष पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी