बगैर छड़ का ढाल दिया लिटल, अब दीवाल तोड़कर लगाए जा रहे छड़

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) जिले में निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:37 PM (IST)
बगैर छड़ का ढाल दिया लिटल, अब दीवाल तोड़कर लगाए जा रहे छड़
बगैर छड़ का ढाल दिया लिटल, अब दीवाल तोड़कर लगाए जा रहे छड़

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा) : जिले में निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां जयनगर प्रखंड के परसाबाद में लगभग चार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घोर अनियमितता बरती गई है। कई बार ग्रामीणों की शिकायत पर कोडरमा के डीसी आदित्य रंजन ने इसकी जांच कराई लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं दिख रहा है। समाजसेवी राजकुमार पासवान के अनुरोध पर कोडरमा के डीसी आदित्य रंजन ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी और जांच के आदेश दिए थे। उक्त टीम 30 अगस्त को जांच की थी और वहां पर बनाए गए चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए भवन तथा शौचालय भवन सहित तीन भवनों को तोड़ने का निर्देश दिया था। क्योंकि उक्त तीनों भवनों में बगैर छड़ दिए लिटल की ढलाई कर दी गई थी। जांच के दौरान पूरी तरह से अनियमितता पाई गई थी। इस मामले में राजकुमार पासवान ने बताया कि भवन तोड़ने का निर्देश के बावजूद उसी भवन में संवेदक द्वारा ईंट काटकर बाहर से छड़ घुसाया जा रहा है और लीपापोती की जा रही है। इससे यही साबित होता है कि कोडरमा जिले में भ्रष्टाचार का आलम है। इतना ही नहीं, कोडरमा के पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप ने भी उक्त भवन की जांच की थी और अनियमितता पाई थी बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई गड़बड़ी में लिप्त संवेदक पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। इससे जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। इधर, राजकुमार पासवान ने कहा है कि अगर कार्यपालक अभियंता के निर्देश को नहीं अमल में लाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी