कथा-कथन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुनाई नानी-दादी की कहानी

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में आनलाइन संकुल स्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:51 PM (IST)
कथा-कथन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुनाई नानी-दादी की कहानी
कथा-कथन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुनाई नानी-दादी की कहानी

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में आनलाइन संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता हुई। कथा-कथन प्रतियोगिता में बच्चों ने पारंपरिक दादी-नानी द्वारा कही जाने वाली कहानियां सुनाईं।

विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद ऐसे आयोजन से भैया बहनों में नई ऊर्जा का संचार होता है। कथा-कथन जैसी प्रतियोगिताओं से हमारी पारंपरिक दादी-नानी द्वारा कही जाने वाली कहानियां उनके मानस पटल पर जीवंत हो जाती हैं। साथ ही शिक्षाप्रद कहानियों से वे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि आशु भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में भैया बहनों के मानसिक एवं तार्किक क्षमता का परीक्षण होता है। अचानक किसी भी विषय पर मंच से आकर बोलना इस प्रतियोगिता की विशेषता होती है, जो उनके व्यक्तित्व विकास में एक अहम भूमिका अदा करती है। प्रतियोगिता में तीनों वर्गों से कुल 23 भैया-बहनों ने भाग लिया। इसमें शिशु वर्ग से कथा कथन से प्रथम स्थान कौशिक कुमार, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान आयुष कुमार कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, बाल वर्ग से कथा कथन में प्रथम स्थान: अंश शर्मा शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान कृष प्रजापति भामाशाह सरस्वती विद्या मंदिर, किशोर वर्ग से तात्कालिक आशु भाषण प्रथम अनन्या राज, द्वितीय मुस्कान सिंह कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर ने प्राप्त किया। विजेता भैया-बहन विभाग स्तरीय कार्यक्रम मे 26 अक्टूबर को भाग लेंगे। निर्णायक की भूमिका में प्रदीप कुमार, विजय मिश्रा, रामानुज पाण्डेय, रविता उपाध्याय, रिकी सिंह, राखी कुमारी, अंशु कुमारी, आशा सिंह, सुनील महतो ने निभाई।

chat bot
आपका साथी