ग्रिजली महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

ग्रिजली कॉलेज आफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:23 PM (IST)
ग्रिजली महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित
ग्रिजली महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया (कोडरमा): ग्रिजली कॉलेज आफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में शनिवार को बीएड 2020-22 के प्रशिक्षुओं के मध्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में छिपी प्रतिभा की पहचान करना एवं भविष्य में उसको बेहतर बनाना था। प्रतियोगिता में नृत्य विद्या में भारती कुमारी, गायन में श्रुति कुमारी, भाषण में मोचन दयाल एवं कहानी कथन में पूजा कुमारी अव्वल रहीं। प्रतियोगिता में कोमल शर्मा की मिमिक्री एवं सबातिनी मुंडा की पेन्टिग को सभी ने सराहा। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में अनुपम कुमार सिंह, दयानंद, पवन कुमार, सुहानी राय, अल्बीना, श्वेता कुमारी, प्रियंका रानी, लालमुनि, मंशिका जैन, निशा, रोजलीन, आकांक्षा प्रिया, सोनम बाखला, कल्पना सिंह, सुष्मिता सिंह, रन्जू टुडू, निक्की, शमा परवीन, राम खेलावन, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रीना सोरेन, हाजरा खातून, दिव्या सिंह आदि ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, सौरभ शर्मा एवं प्रिया कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समस्त कार्यक्रम प्रो. वागीश दुबे के निर्देशन में संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी