सांथ में 10 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम शुरू

प्रखंड के सांथ स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में बुधवार से 10 दिवस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:51 PM (IST)
सांथ में 10 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम शुरू
सांथ में 10 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम शुरू

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के सांथ स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में बुधवार से 10 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य पवन सिंह ने किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य पवन सिंह ने कहा कि रामलीला हमारे देश की सभ्यता की पहचान है आज हमारा पूरा हिदुस्तान श्री राम भगवान के पद चिन्हों का अनुसरण कर चल रहे हैं उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया कि वह भी अपने बच्चों को राम लक्ष्मण के जैसा अनुशासित बनाएं ताकि उनके खुद के साथ-साथ समाज और देश का विकास हो। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस समाज की मर्यादा, भारतीय संस्कृतिक व संस्कार का महान ग्रंथ है तथा रामलीला भारतीय समाज की संस्कारशाला है। कार्यक्रम में प्रयाग धाम के आए कलाकारों द्वारा रामायण पर आधारित राम जन्म, राम विवाह, रावण वध आदि कई

कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मनोरंजन दे रहे हैं। जिसमें निदेशक राकेश पांडेय, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राम राज, राजकुमार पांडेय, अंबुज

पांडेय, हरिशंकर व्यास जी, अर्जुन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, राजकुमार, फूलचंद, नीरज कुमार, पवन कुमार, महेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन कैलाश राम ने किया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक मथुरा राम,

रामप्रसाद धोबी, धानेश्वर राम, शिव शंकर राणा, महेंद्र राम, परमेश्वर राम,

भुनेश्वर राम, बासुदेव राम, सुधीर कुमार सहित समाज के दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी