खाद्य कारोबारियों के लिए फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य: एसडीएम

संवाद सहयोगी कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शी समिति की बैठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:00 PM (IST)
खाद्य कारोबारियों के लिए फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य: एसडीएम
खाद्य कारोबारियों के लिए फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य: एसडीएम

संवाद सहयोगी, कोडरमा : एसडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शी समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने बताया कि ईट राइट चैलेंज कार्यक्रम के तहत एफएसएसएआइ लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए इस वर्ष चार मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला हुई थी। इसमें आए 95 आवेदन के आधार पर लाइसेंस एवं निबंधन प्रमाण पत्र खाद्य कारोबारियों के बीच वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुल 101 लाइसेंस एवं 606 निबंधन दिए गए हैं, जिसकी मानिटरिग की जाती है। एसडीओ मनीष कुमार ने खाद्य प्रतिष्ठानों के नियमित जांच, एफएसएसएआइ द्वारा प्रायोजित ईट राइट चैलेंज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा से संबंधित बैनर, पोस्टर, हैंडबिल का इस्तेमाल कर जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के चयनित 10 स्कूलों को अभियान के तहत ईट राइट स्कूल स्थापित करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश खाद्य सुरक्षा शाखा को दिया। उन्होंने कहा कि जिले में तीन स्थानों पर ईट राइट कैंपस स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने इसके तहत एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं सुरक्षित खान-पान की जानकारी के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। उन्होंने खाद्य कारोबारियों से मिलावटी सामानों को न बेचने की अपील करते हुए कहा कि निरीक्षण के क्रम में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. पी मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी