मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक किया जाम, मालगाड़ी प्रभावित

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा तथा भाकपा माले ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:43 PM (IST)
मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक किया जाम, मालगाड़ी प्रभावित
मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक किया जाम, मालगाड़ी प्रभावित

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा तथा भाकपा माले ने यदुडीह ब्लाक हाल्ट पर सोमवार को आधे घंटे तक ट्रैक जाम किया। वे तीन कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी लागू करने, लखीमपुर खीरी हादसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, यदुडीह हाल्ट जाने के लिए 20 फीट का रास्ता बनाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान मालगाड़ी प्रभावित हुईं।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत यदुडीह ब्लाक हाल्ट के पास भाकपा माले के कार्यकर्ता व किसान संगठनों के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। मो. इब्राइम ने कहा कि देश के किसान 10 माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही है। किसानों की बातों को गंभीरता से नहीं लेने पर एक घंटे के लिए रेल चक्का जाम किया गया। धनबाद रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेट हेमंत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि धनबाद रेल मंडल ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था। पुलिस ट्रैक पर भ्रमण करती नजर आई। सुबह से सभी ट्रेनें बिना रोक-टोक के आती जाती रही। हजारीबाग आरपीपएफ निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि यदुडीह में किसान संमर्थक सुबह 9.42 से 22 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही अप और डाउन में रोक दी। यातायात को बाधित करने वालों में मोहन दत्ता, मो. इब्राहीम जिला सचिव राजेन्द्र मेहता, अशोक यादव, बहादुर यादव, बिनोद पंाडेय,तुलसी राणा, मुन्ना यादव, सुरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह अजगर अंसारी, मोतीलाल पासवान, सलीम अंसारी, अजय पांडेय, शंभु वर्मा, शारदा देवी शामिल थीं। इन पर एफआइआर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी