प्रताड़ना के आरोप में सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार, जेल

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) गोपालडीह में चार बच्चों संग तालाब में कूदी महिला के मामले में द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:42 PM (IST)
प्रताड़ना के आरोप में सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार, जेल
प्रताड़ना के आरोप में सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार, जेल

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): गोपालडीह में चार बच्चों संग तालाब में कूदी महिला के मामले में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। महिला व दो बच्चों को बचा लिया गया था। पुलिस ने प्रताड़ना के आरोप में महिला के सास-ससुर समेत तीन को गिरफ्तार किया है और कानूनी प्रावधान के तहत जेल भेज दिया।

दरअसल घरेलू विवाद के कारण तबस्सुम परवीन चार बच्चों के साथ रविवार शाम तालाब में कूद गई थी। इस दौरान पास में क्रिकेट खेल रहे सांथ निवासी महताब आलम, धीरज कुमार व अन्य युवकों ने महिला व दो बच्चों तीन वर्षीय जानिया परवीन तथा आठ वर्षीय साजिद खान को बचा लिया था। पांच वर्षीय तानिया परवीन को तालाब से निकालने के बाद जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर संजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एस आई कुमार शिवम, राजेंद्र राणा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। तालाब में रोशनी की व्यवस्था कर खेशकरी से गोताखोरों को बुलाया गया और 10 वर्षीय सानिया परवीन का शव देर रात दस बजे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। जयनगर पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजन को सौंप दिया। पति समेत पांच पर लगाया मारपीट व प्रताड़ना का आरोप :

तबस्सुम परवीन ने जयनगर थाने में आवेदन देकर पति रकीब खान, ससुर रफीक खान, सास तारा खातून, ननद सलमा खातून, ननदोई आसिफ खान पर मारपीट करने तथा प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जयनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रताड़ना के आरोप में तारा खातून, रफीक खान तथा आसिफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तबस्सुम परवीन का बयान 164 के तहत न्यायालय में दर्ज कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन समय रहते महिला और उसके दो बच्चों को जीवित तालाब से बाहर निकाल लिया गया था। जान पर खेल निकाला शव :

तालाब में फंसे 10 वर्षीय सानिया परवीन के शव को निकालने के लिए खेशकरी के स्थानीय युवकों ने जान जोखिम में डाला। अमानत खान, मंसूर खान, साजिद खान, सलाउद्दीन खान, मकसूद खान, अशरफ खान, मेराज खान, समसुद्दीन खान ने तालाब में शव की खोजबीन की। घटनास्थल पर कैंप कर रहे एसपी कुमार गौरव ने सभी बहादुर नवयुवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जिले में तिलैया डैम, पंचखेरो जलाशय, वृंदाहा जलप्रपात समेत कई जलाशयों में लोगों के डूबने की घटना अक्सर होती है। ऐसे में तैराकी में दक्ष स्थानीय युवकों की टीम बनाई जाएगी। साथ ही समय रहते ऐसी घटनाओं में लोगों की जान बचाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी