रांची व भुनेश्वर राजधानी 8 से 15 घंटा पहुंची विलंब से

नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के कोडरमा जं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:52 PM (IST)
रांची व भुनेश्वर राजधानी 8 से 15 घंटा पहुंची विलंब से
रांची व भुनेश्वर राजधानी 8 से 15 घंटा पहुंची विलंब से

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के कोडरमा जंक्शन से होकर चलने वाली वीवीआइपी ट्रेन राजधानी व कई मेल एक्सप्रेस शनिवार को भी 2 घंटे से 15 घंटे तक विलंब से कोडरमा पहुंच रही है। इस वजह से डाउन लाइन की लेटलतीफी से पहुंचने की वजह से अप लाइन की ट्रेनों को रिशेड्यूल कर चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कानपुर टूंडला रेलखंड में शुक्रवार को एक मालगाड़ी बेल पटरी हो गई थी। इस वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन, कोडरमा, गोमो और धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग कानपुर के पास से डायवर्ट कर चलाया गया। जिसका असर शनिवार को भी देखने को मिला। एक दिन के बाद भी कई ट्रेनें विलंब से चल रही है। कोडरमा होकर चलने वाली नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चलते हुए दोपहर में कोडरमा पहुंची ।वही नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी सुबह 5:00 बजे की बजाए संध्या 6:00 बजे के बाद कोडरमा पहुंचने की सूचना दी जा रही है। इसी तरह नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 9:15 घंटा नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 8:30 घंटा देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ढाई घंटा कालका हावड़ा मेल 12 घंटा विलंब से पहुंची। इधर धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि कालका हावड़ा मेल डाउन में विलंब से चलने की वजह से शनिवार की रात्रि हावड़ा से खुलने का समय 11:55 उक्त ट्रेन रात्रि 2:00 बजे खुलेगी ट्रेनों के लेटलतीफी से चलने की वजह से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी