जला असत्य का प्रतीक रावण

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:10 PM (IST)
जला असत्य का प्रतीक रावण
जला असत्य का प्रतीक रावण

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो गया। क्षेत्र के परसाबाद, तेतरोन, जयनगर, नईटांड़, हीरोडीह, बांझेडीह सहित कई क्षेत्रों में विजयादशमी के दिन मां के दर्शन के लिए काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली। हालांकि विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सरकार की गाइडलाइन पूरी तरह से पालन कराया जा रहा था। इधर जयनगर के तिलोकरी में विजयादशमी की रात रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड योग प्रभारी कैलाशलाल बर्णवाल के नेतृत्व में सुबोध कुमार, गोविद कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, आनंद कुमार, ईश्वर, संदीप, बॉबी, राहुल, पप्पू, प्रवीण, विकास, रामअवतार, शिव शंकर, बलराम, आशीष ने रावण का पुतला बनाकर देर रात उसका दहन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड योग प्रभारी कैलाशलाल बर्णवाल ने कहा कि भगवान राम ने रावण के अंदर छुपी कुकर्म, लोभ, मोह, अहंकार का वध कर असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया था। उन्होंने कहा आज जब तक लोग काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, अहंकार, हिसा जैसे अवगुणों को नहीं छोड़ेंगे तब तक मानव का कल्याण नहीं हो सकता है। इस अवसर पर बासुदेव यादव, छोटन यादव, मोहन यादव, उत्तम सुमन मोदी, उमेश यादव, प्रकाश यादव आदि काफी संख्या में लोग शामिल थे। इधर पूजा को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूणा कुमारी, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एसआई अमित कुमार, राजेंद्र राणा, कुमार शिवम सहित कई पुलिस अधिकारी तथा पुलिस कर्मी तैनात दिखे, ताकि पूजा पंडालों में कोई अप्रिय घटना ना हो।

chat bot
आपका साथी