विजयदशमी पर कल आधा बेला ही खुलेगा आरक्षण केंद्र

15 अक्टूबर को विजयदशमी है। अगर इस दिन आप टिकट बुक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:03 PM (IST)
विजयदशमी पर कल आधा बेला ही खुलेगा आरक्षण केंद्र
विजयदशमी पर कल आधा बेला ही खुलेगा आरक्षण केंद्र

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): 15 अक्टूबर को विजयदशमी है। अगर इस दिन आप टिकट बुक कराने की योजना कर रहे हैं तो दोपहर दो बजे से पहले आरक्षण काउंटर तक पहुंच जाएं। दो बजे के बाद काउंटर बंद हो जाएगा। रेलवे ने शुक्रवार को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ही काउंटर खोलने की घोषणा की है। दूसरी पाली में कोडरमा समेत रेल मंडल के दूसरे सभी काउंटर बंद रहेंगे। यानी दो बजे के बाद सिर्फ आनलाइन ई-टिकट ही बुक हो सकेंगे। हालांकि रेलवे का करंट बुकिग यानी आज का आरक्षण केंद्र पहले ही तरह ही काम करेगा। चार्ट बनने के बाद खाली सीटों के लिए इस काउंटर से टिकट बुक कराए जा सकेंगे।

::::::::: दीपावली और छठ पर भी एक ही पाली में खुलेगा काउंटर :::::::::

दशहरा के बाद दीवाली और छठ पर भी आरक्षण केंद्र एक ही पाली में खुलेगा। इस वर्ष चार नवंबर को दीपावली और 10 नवंबर को छठ है। दिपावली के दिन आरक्षण केंद्र सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलेगा। छठ पर्व के पहला अ‌र्ध्य के दिन भी यही व्यवस्था बहाल होगी।

chat bot
आपका साथी