प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) पूरे जिले में दुर्गापूजा की धूम है। पंडालों में स्थापि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:44 PM (IST)
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पूरे जिले में दुर्गापूजा की धूम है। पंडालों में स्थापित प्रतिमा की आकर्षक साज-सज्जा देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महाअष्टमी पर बुधवार को भक्तों ने कन्या पूजन व अन्य अनुष्ठान किए। वहीं रात्रि 11.20 बजे संधि पूजा भक्तिभाव से की गई। इसके बाद देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंडालों में प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.. के संगीतमय गीत गूंजते रहे। शहर के अड्डी बंगला, बेलाटांड, मडुआटांड, ताराटांड , गौरी शंकर मुहल्ला, तिलैया बस्ती, गुमो, महाराणा प्रताप चैक, करमा, चाराडीह, में इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा कम बजट में पूजा की जा रही है। वहीं पंडालों के इ‌र्द्र गि‌र्द्र मेले नहीं लगने से छोटे-छोटे व्यवसायी चाट चाउमीन के ठेले कम संख्या में नजर आ रहे है। मेला घूमने वाले होटलों एवं सड़क के किनारे लगने वाले मिठाई एवं चाट के दुकानों पर समान की खरीदारी और खाने का काम कर रहे है। सास्कृतिक कार्यक्रम भक्ति जागरण जैसे कार्यक्रम भी इस वर्ष नहीं हो पा रहे हैं।

दुर्गा पूजा में बैंक और गैस एजेंसी बंद

अक्टूबर के महीने में बैंकों में खूब छुट्टियां हैं। महीने के सामान्य अवकाश के अलावा दुर्गा पूजा से बैंक कर्मियों की मौज रहेगी। कोडरमा में दुर्गापूजा को लेकर 13, 14 और 15 अक्टूबर को बैंकों में अवकाश हो गया है। इसके बाद शनिवार को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन अगले दिन रविवार का अवकाश रहेगा। शनिवार को भी बैंकों में अनिवार्य कार्य ही हो सकेंगे। दूसरी तरफ एलपीजी गैस की आपूर्ति करने वाली एजेंसियां भी दशहरा में बंद रहेंगी। इसके कारण गैस सिलेंडर के लिए लोगों को परेशान होना पड़ सकता है। एटीएम में पर्याप्त कैश डालने का किया दावा

कोडरमा के एलडीएम महेश प्रसाद ने कहा कि एटीएम में कैश डाला गया है जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। ग्राहक इन्टरबैकिग के साथ-साथ विभिन्न एप के जरिये लेनदेन कर सकते हैं। दुर्गापूजा पर रसोई गैस एजेंसियां भी दो दिन बंद रहेंगी। झुमरी तिलैया के रामपाल एजेसी प्रबंधक गुलाम जलानी ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को एजेंसियां बंद रहेंगी। इधर बताते चले कि जिले के पेट्रोल पंप खुले रहेंगे पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महागौरी की हुई पूजा

जयनगर: जयनगर के विभिन्न इलाकों मे बुधवार को पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे महागौरी की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना के लिए काफी तादाद में दिखे। प्रखंड के परसाबाद, तेतरोन, नावाडीह, नईटांड, डंडाडीह, हीरोडीह, जयनगर, केटीपीएस तथा सीआईएसफ कॉलोनी में भक्तों का ताता लगा रहा। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूणा कुमारी, थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एसआई अमित कुमार, कुमार शिवम, राजेंद्र राणा सहित कई पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं। जबकि विभिन्न पूजा पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल तथा होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। विभिन्न पूजा पंडालों में महिला पुलिस बल भी तैनात की गई है। अष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

मरकच्चो: शारदीय दुर्गा पूजा की खुशी एवं उल्लास में पूरा मरकच्चो प्रखंड डूब चुका है ।बज रहे मां के भक्ति में गीतों एवं मंत्र उच्चारण की गूंज से पूरा वातावरण मां की भक्ति में सराबोर हो चुका है ।बुधवार को सभी पंडालों में एवं दुर्गा मंडपों में विधि-विधान के साथ महा अष्टमी पूजा, कुमारी कन्या पूजन व संधी पूजा धूमधाम से किया गया ।पूजा के बाद माता का प्रसाद व आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी। दुर्गा मंडपों एवं आसपास के इलाकों में जगमग और दूधिया रोशनी से नहलाया गया है। मंगलवार शाम को सप्तमी पूजा के बाद प्रखंड के सभी पंडालों के पट खोल दिए गए पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी जो निरंतर जारी है ।प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप मरकच्चो ,जामु,दशारो, नईटांड़,विचरिया ,बरवाडीह, नावाडीह 1, पपलो, पपहरा, डूमरडीहा सिमरिया समेत विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है लेकिन कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को बारी बारी से दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी