बेटियों को सबल बनाना डाक विभाग का लक्ष्य: संगम

बेटियों को सबल बनाना डाक विभाग का लक्ष्य संगम संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) भारतीय डाक विभाग की ओर से आजादी के 75वें महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:51 PM (IST)
बेटियों को सबल बनाना डाक विभाग का लक्ष्य: संगम
बेटियों को सबल बनाना डाक विभाग का लक्ष्य: संगम

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): भारतीय डाक विभाग की ओर से आजादी के 75वें महोत्सव व राष्ट्रीय डाक बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। डाक घरों के कार्यों को सरल तरीके से समझाया जा रहा है। मंगलवार को जिले के 80 मुख्य डाकघर, डाकघर और शाखा डाकघरों में 38 लाभुकों का एक करोड़ 10 लाख का पॉलिसी किया गया जिससे दो लाख 12 हजार रुपये का प्रीमियम प्राप्त हुआ। डाक विभाग के निरीक्षक संजय संगम ने बताया कि विभाग का डिजीटलीकरण हो चुका हे। बेटियों को सबल बनाने और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की जानकारी दी जा रही है। बेटियों को सबल बनाना डाकघर का लक्ष्य है। 17 अक्टूबर तक जिले में 500 कन्या खाता खोलने का लक्ष्य है जिसमें 126 खाते खोले गए हैं। शहरी व ग्रामीण इलाकों में घूमकर लोगों को सुकन्या योजना का खाता खेलने की जानकारी दी जा रही है। खासकर नवरात्र में इस कार्य को विभाग अंजाम दे रहा है। वहीं दूसरी ओर मसनोडीह शाखा के डाकपाल सच्चिदानंद महतो बेहतर बीमा करने को लेर प्रमंडलीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। बीमा डे को लेकर गाड़ियों के साथ-साथ पीएम सुरक्षा योजना के खाते भी खोले जा रहे हैं। 13 अक्टूबर को डाक संग्रहकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले भर में डाकपाल ओपीएन गोलक, कौडरमा में वरुण कुमार, कटीपीएस में बालमुकुंद यादव, तिलैया डाकघर में शशिभूषण ठाकुर, जयनगर में दीपक सिंह, डोमचांच में गोपाल लहिरी ने महत्वपूर्ण निभाई।

chat bot
आपका साथी