पूजा के उल्लास में खलल डाल रही बिजली ,आपूर्ति का रोस्टर गड़बड़ाया

कोयला की कमी के चलते जिले में बिजली संकट गहरा गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:33 PM (IST)
पूजा के उल्लास में खलल डाल रही बिजली ,आपूर्ति का रोस्टर गड़बड़ाया
पूजा के उल्लास में खलल डाल रही बिजली ,आपूर्ति का रोस्टर गड़बड़ाया

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोयला की कमी के चलते जिले में बिजली संकट गहरा गया है। मांग के मुताबिक बिजली ना मिलने पर व्यवस्था धड़ाम है। इससे पूजा के दौरान लोगों को गर्मी से साथ अंधेरे की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। बीते दो दिनों से अभ्रक नगरी में बिजली कटौती बढ़ गई है। जिले में 63 एमबीए की जरूरत है और मांग की अपेक्षा बिजली नहीं मिल पा रही है, जिले में 11 विद्युत पावर सबस्टेशन मौजूदा क्षमता से अधिक भार पर है। लोड बढ़ने के कारण खतरा भी मंडरा रहा है। मांग के अनुरूप विद्युत आपूर्ति और रह रह के हो रही कटौती से जिले में जहां उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। वही प्रतिष्ठानों के अलावा निवास स्थल एवं विभिन्न पूजा पंडालों सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में जरनेटर, इनवर्टर ही सहारा है। इनवर्टर के साथ-साथ मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है। इसकी मुख्य वजह लगातार 2 से 3 घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं होना है। सोमवार की संध्या से मंगलवार की संख्या तक शहरी इलाका झुमरीतिलैया में 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति ही मिल पाई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों का हाल और भी बुरा है। बिजली ना रहने की वजह से बच्चों के पठन-पाठन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि डीवीसी केटीपीएस के जरिए दो दिनों में 8 से 10 घंटे विद्युत आपूर्ति में लोडसेडिग की गई है। वही विभाग भी लो वोल्टेज एवं दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा कमेटी के इर्द गिर्द एवं जहां तार में समस्या आ रही है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी