उद्घाटन मैच में चरकीपहरी ने गैड़ा को हराया

चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को कोडरम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:52 PM (IST)
उद्घाटन मैच में चरकीपहरी ने गैड़ा को हराया
उद्घाटन मैच में चरकीपहरी ने गैड़ा को हराया

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को कोडरमा सुपर लीग नाकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चरकीपहरी व गैड़ा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन चतरा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव ने फुटबाल को किक मारकर किया।

उद्घाटन मैच में पूरा मैदान दर्शकों से भरा हुआ था। इस रोमांचक मुकाबले में चरकीपहरी की टीम ने गैड़ा को 1-0 से हराया। वहीं इस मैच में रेफरी के रूप में उमेश यादव, सिकेंद्र यादव, मृत्युंजय कुमार एवं कार्यक्रम की संचालन रोहित कुमार ने किया। सुभाष यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। खेल से लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम, एकता और अनुशासन बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र से आगे बढ़कर बहुत से युवा अच्छे मुकाम हासिल कर चुके हैं। झारखंड सरकार भी खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामधन यादव,राजद प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव, शिवनाथ यादव, नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, सुरेश कुमार, गुड्डू यादव ,अजय मोदी रोहित कुमार, भीम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी