इनरह्वील क्लब ने लगाए 25 पौधे

इनरव्हील क्लब आफ कोडरमा की बैठक सोमवार को माला द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:21 PM (IST)
इनरह्वील क्लब ने लगाए 25 पौधे
इनरह्वील क्लब ने लगाए 25 पौधे

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): इनरव्हील क्लब आफ कोडरमा की बैठक सोमवार को माला दारुका के आवास पर हुई। बैठक में गांधी जयंती पर सदर अस्पताल में सैनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन देने का निर्णय लिया गया।

क्लब की अध्यक्ष माला दारुका के आवासीय परिसर में इनरव्हील के सदस्यों ने 25 पौधे लगाए गए। इन पौधों में तुलसी, हर्बल तुलसी, एलोवेरा, नीम, पीपल, सागवान आदि शामिल हैं। माला दारुका ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। आज सड़क निर्माण कार्य में हजारों पेड़ कटते जा रहे हैं। आक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है। ऐसे में हमें अपने घरों और आसपास के इलाकों में प्लांटेशन करना चाहिए ताकि इसकी भरपाई हो सके। इस मौके पर अध्यक्ष माला दारूका, सचिव आशा गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष दीपाली भदानी, रंजीता सेठ, सरिता विजय, कविता दारुका, कोषाध्यक्ष ज्योति झा और कंचन भदानी उपस्थित थीं। इनरह्वील क्लब द्वारा अक्टूबर में धूम्रपान के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता को लेकर पोस्टर चिपकाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी