सेविकाओं का दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण

संस्था समर्पण एवं टीडीएच के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:33 PM (IST)
सेविकाओं का दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण
सेविकाओं का दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): संस्था समर्पण एवं टीडीएच के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डोमचांच प्रखंड सभागार में आयोजित प्रखंड के ढाब, बंगाखालर व ढोढाकोला पंचायत के चिह्नित 19 आंगनाबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में एकजुट संस्था का तकनीकी सहयोग रहा। रांची एकजुट से आए प्रशिक्षक पूनम एवं स्वाति राय ने कुपोषण टीकाकरण, टीकाकरण की भ्रांतियां, कुपोषण चक्र के कारणों पर विशेष प्रकाश डाला। स्वाति ने समुदाय स्तर पर पोषण की स्थिति में सुधार लाने एवं पोषण पर समुदाय की बेहतर समझ स्थापित करने के दिशा में की जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी. मौके पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण आहार, पोषण बगिया, कोरोना संक्रमण से बचाव, टीकाकरण एवं छ: सेवाओं पर समझ विकसित किया गया। मौके पर सीडीपीओ संचिता भगत, लेखापाल संतोष कुमार, संस्था सचिव इंद्रमणि साहू, पूनम कुमारी, चंपा कुमारी, जयंती विश्वकर्मा, एलि•ाबेथ बिरूली आदि की भी उपस्थिति थीं।

chat bot
आपका साथी