महाकाल दरबार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) कोडरमा स्टेशन होकर चलने वाली हावड़ा से इंदौर तक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:07 PM (IST)
महाकाल दरबार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी
महाकाल दरबार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा स्टेशन होकर चलने वाली हावड़ा से इंदौर तक चलनेवाली शिप्रा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में अक्टूबर माह से एलएचबी कोच लगेगा। महाकाल दरबार तक ले जानेवाली उक्त ट्रेन दूसरी प्रीमियर ट्रेनों की तरह एलएचबी कोच के साथ चलेगी। पुराने पारंपरिक कोच हटाकर नए आधुनिक डिजाइन वाले एलएचबी कोच लगेंगे। एलएचबी कोच जुड़ते ही जहां इस ट्रेन की रफ्तार बढ़ जाएगी वहीं स्लीपर और सेकेंड सीटिग के कोच कम हो जाएंगी। ऐसे में पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को सफर से पहले अपनी सीट दोबारा जांच लेनी होगी, क्योंकि सीटें बदल जाएंगी। रेलवे ने एलएचबी कोच के साथ चलने वाली ट्रेनों के लिए मानक तय कर दिया है। ऐसी ट्रेनों में स्लीपर के 10 कोच ही जुड़ेंगे। अभी शिप्रा एक्सप्रेस एक्सप्रेस में स्लीपर के 11 कोच जुड़ते हैं। नई व्यवस्था प्रभावी होते ही स्लीपर का एक कोच यानी एस-11 हट जाएगा। इस कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट कराया जाएगा, जिससे सीटों के नंबर बदल जाएंगे। हालांकि एलएचबी कोच में पारंपरिक कोच की तुलना में सीटें अधिक रहती हैं। इस वजह से यात्रियों के एडजस्टमेंट में परेशानी नहीं होगी। स्लीपर के साथ-साथ डीएल-वन और डीएल-2 के यात्रियों की सीटें भी बदलेंगी। उन्हें सेकेंड सीटिग के कोच में एडजस्ट कराया जाएगा। मालूम हो कि वैष्णो देवी जाने वाली जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस भी सितम्बर माह से 7 दिनों चलने वाली और फेरे की विस्तार होते ही कोच की संरचना भी बदल गई है। अप में एक सितम्बर से और डाउन में तीन सितंबर से पुराने कोच में 72 सीटों के वजह से एलबीएच कोच 80 सीटें वाले यात्री सफर कर रहे है। पर्व त्योहार के कारण वैष्णो देवी जाने वाले टिकट अक्टूबर माह तक उपलब्ध नहीं है।

हावड़ा से पीडीडीयू तक 130 की रफ्तार से चलेगी :

एलएचबी कोच के साथ चलने वाली ट्रेनें हावड़ा से धनबाद कोडरमा गया पंडित दीनदयाल जंक्शन तक 130 किमी की रफ्तार से चलती है। शिप्रा एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जुड़ते ही इस ट्रेन को भी 130 की रफ्तार से चलाया जाएगा। गति बढ़ने से टाइम टेबल में भी बदलाव हो सकता है। हालांकि अब तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

----

कब से होगा बदलाव

- 02911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस -2 अक्टूबर से

- 02912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस -4 अक्टूबर से

----

chat bot
आपका साथी