शिक्षा के साथ संस्कार का पाठ पढ़ा रही विद्या भारती: अजय

शिक्षा के साथ संस्कार एवं राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ा रही विद्या भारती अजय संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) शिक्षा के साथ संस्कार राष्ट्रीयता के गुण युवा पीढ़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:43 PM (IST)
शिक्षा के साथ संस्कार का पाठ पढ़ा रही विद्या भारती: अजय
शिक्षा के साथ संस्कार का पाठ पढ़ा रही विद्या भारती: अजय

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): शिक्षा के साथ संस्कार, राष्ट्रीयता के गुण युवा पीढ़ी में संचारित हो, इसके लिए विद्या भारती अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रही है। ये बातें योग शिक्षा समिति के सह प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि झारखंड वन एवं पर्वतों की बहुलता का क्षेत्र है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबके लिए शिक्षा, कौशल विकास की शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं 21वीं सदी के अनुरूप शिक्षक के मूर्त रूप देने के लिए विद्या विकास समिति कृत संकल्पित है। तिवारी ने आगे कहा कि विद्या विकास के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर समाज में केन्द्रीय एवं समाज आधारित व समाज समप्रसिद्ध भी है। पत्रकारों से बातचीत के पूर्व कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर एवं शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंध समिति के साथ बैठक की और बताया कि कोविड 19 की वजह से अक्टूबर में विद्यालय संकुल, विभाग, प्रांत स्तर पर तथा कथाकथन तोरितभाषण, प्रश्न मंच, वैदिक कला के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ-साथ कोविड 19 के बाद विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक गतिविधि एवं सरकार के गाइड लाइन पर भी चर्चा की। इस अवसर पर विभाग प्रमुख ओम प्रकाश, विभाग सह प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के उपाध्यक्ष अरविन्द चौधरी सचिव नारायण सिंह सह सचिव सुषमा सुमन, कोषाध्यक्ष नवल किशोर, कुंज बिहारी त्रिवेदी, अनुराग सिंह, ललिता सिंह, प्राचार्य शर्मेद्र कुमार साहू, मनोज सिंह, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रो. बिरेन्द्र सिंह, सचिव सुभाष मोदी, डा. अशोक अभिषेक, राम रतन महर्षि, प्राचार्य उमेश प्रसाद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी