पर्यावरण संरक्षण के लिए आजाद योगा टीम का प्रयास सराहनीय : शालिनी

जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम आश्रम परिसर में रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:45 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए आजाद योगा टीम का प्रयास सराहनीय : शालिनी
पर्यावरण संरक्षण के लिए आजाद योगा टीम का प्रयास सराहनीय : शालिनी

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम आश्रम परिसर में रविवार को बड़ी संख्या में फलदार एवं अन्य वृक्ष लगाए गए। आजाद योगा टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस टीम द्वारा पिछले कई दिनों से पूरे परिसर की साफ-सफाई की जा रही थी। सफाई के साथ ही अब पौधारोपण का कार्य प्रशंसनीय है। इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी और विभिन्न धार्मिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हैं, तभी मानव जीवन है। ऐसे में इस तरह के कार्यों से पर्यावरण संरक्षण को बड़ा बल मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान बरगद, आम, अमरूद, पारिजात, कटहल, मोहगनी, अशोक के अलावा उड़हुल, एलोबेरा, गिलोय समेत अन्य पेड़ पौधे लगाए गए। इसके पहले जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने आश्रम परिसर पहुंचकर महामंडलेश्वर महंत सुखदेव दास का भी आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान आजाद योगा टीम के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि पिछले पांच दिनों से उनकी टीम पूरे परिसर की साफ सफाई में लगी है। अगले सप्ताह झरना कुंड परिसर की सफाई की जाएगी और यह क्रम निरंतर चलता रहेगा। आश्रम परिसर की भी प्रत्येक रविवार को सफाई की जाएगी और योग का अभ्यास किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थापक अजीत कुमार आजाद, संतोष कुमार साहू, सुजीत नायक, महावीर पासवान, अरुण पासवान, भैरव पासवान, दिनेश पासवान, संजय वर्मा, सुरेश कुमार पंडित, अनिल कुमार साह, मुकेश कुमार साह, आजाद शर्मा, रंजीत यादव, हरिदेव साव, उमाशंकर, भीम साहू, राष्ट्रीय तैलिक महा संगठन के जिला अध्यक्ष किशोर साव, शिक्षक रामचंद्र ठाकुर, दिलीप बर्णवाल, शंकर दयाल, संजीव समीर, सुशील अग्रवाल, अजीत वर्णवाल, शंभूलाल, विकास कुमार, सुंदर सोनी, सुधीर गुप्ता, सन्नी गुप्ता, समर्थ गुप्ता, रणजीत गुप्ता, पतंजलि से अनिल बरनवाल, रणजीत यादव, दिलीप साव, विजय साव, गणेश साव, भागवत साव, पिटू शर्मा, रंजन शर्मा, धानेश्वर साव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी