सेक्रेड हार्ट स्कूल में मनी दिनकर जयंती

झुमरीतिलैया (कोडरमा) सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रकवि रामधान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:47 PM (IST)
सेक्रेड हार्ट स्कूल में मनी दिनकर जयंती
सेक्रेड हार्ट स्कूल में मनी दिनकर जयंती

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार, प्राचार्य नवीन कुमार और शिक्षकों ने राष्ट्रकवि दिनकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार और प्राचार्य नवीन कुमार ने दिनकर को आजादी का बड़ा योद्धा बताया और कहा कि उन्होंने अपनी रचनाओं से लोगों के मन में देश प्रेम का भाव जागृत किया। उन्होंने कहा कि दिनकर की कविताएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने राजनीति में रहकर भी राजनीत की कमियों को उजागर किया और उसे एक नई दिशा देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि दिनकर और प्रेमचंद जैसे साहित्यकारों ने कलम से आजादी की लड़ाई लड़ी। इस मौके पर किशोर कुणाल, सुभय कुमार, प्रवीण कुमार, राजन कुमार, जेपी सिंह, संजय तिवारी, मनोज पांडेय, फैयाज कैशर, सुनील सिंह, कविता झा, विजय प्रकाश, शंकर कुमार, राकेश पांडेय, दीपक सर्राफ, विशाल आनंद, पायल सिंह, चंदन पांडेय समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी