जल संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण का समापन

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल झुमरीतिलैया के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:39 PM (IST)
जल संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण का समापन
जल संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण का समापन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल झुमरीतिलैया के तत्वावधान में जल जीवन मिशन अंतर्गत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण से संबंधित प्रमंडल स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। इन चार दिनों में पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोगो को शुद्ध जल प्राप्त हो सके जिससे ग्रामीणों को जलजनित बीमारियों से छुटकारा मिले। प्रशिक्षण के क्रम में प्रतिभागी को जल सरंक्षण करने के लिए भी प्रेरित किया गया, जिससे कि भूगर्भ जलस्तर बढ़ सके। मुख्य प्रशिक्षक के रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, सहायक अभियंता धर्मनाथ राम, कनीय अभियंता सुनील कुमार थे। मौके पर चंद्रिका राम, रामपुकार प्रसाद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। यह जानकारी जेई सुनील कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी