उद्घाटन मैच में पोखडंडा की टीम जीती

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) आजाद क्लब गुमो के तत्वावधान में आयोजित नकुल मेमोरियल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:36 PM (IST)
उद्घाटन मैच में पोखडंडा की टीम जीती
उद्घाटन मैच में पोखडंडा की टीम जीती

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): आजाद क्लब गुमो के तत्वावधान में आयोजित नकुल मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट 23 सितंबर से शुरू हो गया। उद्घाटन मैच पोखडंडा और दिग्थु के बीच खेला गया। पोखडंडा एक गोल से दिग्थु को हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश पा लिया। मैच में रेफरी के रूप में नागेश्वर राणा, लैंसमैन के रूप में नित्यानंद बुल्ली, प्रेमजीत राय थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में किड्जी की निदेशिका ब्यूटी सिंह थी। अतिथियों ने फीता काटकर संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने ऐसे आयोजन के लिए आजाद क्लब को सराहा और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सिर्फ मंच प्रदान करने की। जबकि विशिष्ट अतिथि व्यूटी सिंह ने कहा कि आजाद क्लब जिस परंपरा का निर्वाह कर रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है। इस मौके पर बुके डेंजर अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में आजाद क्लब के धीरज पांडेय, रवि पांडेय, अवध पांडेय, सौरव सहाय, लोकेश पांडेय, छोटे पांडेय, मुकेश पांडेय, शुभम सिन्हा, मनीष पांडेय, जितेंद्रर राम, बबलू पांडेय, विक्की तिवारी, शिव पांडेय का योगदान रहा। इस मौके पर केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह, पिटू शुक्ला, नवल किशोर पांडेय, विनोद पांडेय, विवेक पांडेय, राजन पांडेय, बबली पांडेय, सोनू रॉय, प्रभाकर पांडेय, साजन पांडेय समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे। बाता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 सितम्बर को जिउतिया के दिन खेला जाएगा। यह मैच गुमो के झुमरिया मैदान में खेला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी