भाकपा जिला परिषद की बैठक में किसानों के आंदोलन पर चर्चा

भाकपा जिला परिषद कोडरमा की बैठक बुधवार को राण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:47 PM (IST)
भाकपा जिला परिषद की बैठक में किसानों के आंदोलन पर चर्चा
भाकपा जिला परिषद की बैठक में किसानों के आंदोलन पर चर्चा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): भाकपा जिला परिषद कोडरमा की बैठक बुधवार को राणीसती धर्मशाला झुमरीतिलैया में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट जिला मंत्री प्रकाश रजक ने पेश किया जो सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि तीनों कृषि काला कानून पर मोदी सरकार हठधर्मिता कर रही है। 10 महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है, इसके बावजूद भी मोदी सरकार अपने जिद पर अड़ी है। किसानों ने भी ठान लिया है या तो तीनों कृषि काला कानून जाएगा या मोदी सरकार जाएगी। यह आंदोलन सिर्फ 27 सितंबर तक नहीं चलेगा, बल्कि 2024 तक चलेगा। 27 सितंबर को बंदी को लेकर तैयारी चल रही है। सिर्फ कृषि कानून नहीं बल्कि महंगाई बेरोजगारी निजी करण भारत बंद का विषय है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि कोडरमा जिले में दलितों पर हमले बढ़ रहे हैं। 21 सितंबर 2021 को चंदवारा प्रखंड के ग्राम खांडी में कुछ दबंग लोगों ने नाजायज मजमा बनाकर दलितों पर हमला किया। कोडरमा पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। खांडी के दलितों ने अपने पुश्तैनी जमीन को कब्जा किया है। उनके पूर्वज वर्षों से जमीन जोतते रहे हैं। अपनी जमीन पर खांडी के दलित बाउंड्री दे रहे थे, तभी गांव के दबंग लोगों ने जबरन उसकी बाउंड्री को ढाह दिया बेरहमी से पिटाई भी की। पार्टी ने मजिस्ट्रेट बहाल कर अविलंब उनकी बाउंड्री दिलाने की मांग की है। साथ ही कांड संख्या 99/21 के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। धन्यवाद ज्ञापन उप प्रमुख वीरेंद्र यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी