एनएसएस इकाई की ओर से पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) जगन्नाथ जैन महाविद्यालय एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:44 PM (IST)
एनएसएस इकाई की ओर से  पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एनएसएस इकाई की ओर से पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): जगन्नाथ जैन महाविद्यालय एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा स्थानीय चेचाई गांव के लोगों के बीच पोषण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निर्धारित पोषण माह के तहत लोगों को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रिमझिम रुखरियार के निर्देशन में आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने ग्रामीण पुरुषों को स्वस्थ रहने की कला से परिचय कराया। उन्हें इस बात के लिए जागरूक किया कि स्थानीय भोज्य पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और घर में बच्चों को भी ताजा खाना खाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया की अक्सर जानकारी के अभाव में लोग गलत खानपान की आदत डाल लेते है जिसका आने वाले समय में भयावह दुष्परिणाम सामने आता है जिससे न सिर्फ पीड़ित व्यक्ति प्रभावित होता है वरण उसका पूरा परिवार, समाज व समूचे राष्ट्र का विकास बाधित होता है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक किया गया। हम सबों का यह लक्ष्य है कि गांव से कुपोषण दूर हो और लोग स्वस्थ जीवन का लाभ उठाकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में शाक्षी प्रताप, एंबरीन, शिवानी पांडेय,सुनीता कुमारी, जुली कुमारी, खुशाबू कुमारी आदि शामिल हुईं।

chat bot
आपका साथी