बिजली चोरी को लेकर 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए 21 सितंब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:33 PM (IST)
बिजली चोरी को लेकर 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी को लेकर 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए 21 सितंबर को झुमरीतिलैया, कोडरमा और डोमचांच के अलग-अलग 94 स्थानों पर छापेमारी की गई। बिजली चोरी को लेकर अलग-अलग थानों में 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सबों पर दो लाख एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि 2,13,260 रुपये पहले से बकाया था। इस बारे में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि झुमरी तिलैया के 25 स्थानों पर छापामारी हुई, जहां बिजली चोरी को लेकर 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सब ऊपर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि इन पर 34,130 रुपये पहले से बाकी था। जुर्माना और बकाया राशि को मिलाकर एक लाख 24 हजार 130 रुपये का बकाया है।जबकि कोडरमा के 47 थानों पर छापामारी हुई, जहां बिजली चोरी को लेकर 10 लोगों पर प्राथमिकी की गई। इन सबों पर पर 41 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि 98,972 रुपये पहले से बाकी था। जुर्माना और बकाया राशि मिलाकर इन सब पर 1,40,972 रुपये का बकाया है। वहीं डोमचांच के 22 स्थानों पर छापामारी हुई, जहां बिजली चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इंसबों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि 80,158 रुपये का पहले से बाकी था। जुर्माना और बकाया राशि को मिलाकर सबों पर 1,50,158रुपये बकाया है। इस प्रकार सबों पर जुर्माना और बकाया राशि को लेकर 4,14,207 रुपये का बिजली बिल बाकी है। कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने उपभोक्ताओं से समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करने की जरूरत बताई है।

chat bot
आपका साथी