70 वर्षों में कांग्रेस ने नहीं दिया पिछड़ों को सम्मान: विधायक

संवाद सहयोगी कोडरमा पिछड़ी जाति के आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति गरमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:12 PM (IST)
70 वर्षों में कांग्रेस ने नहीं दिया पिछड़ों को सम्मान: विधायक
70 वर्षों में कांग्रेस ने नहीं दिया पिछड़ों को सम्मान: विधायक

संवाद सहयोगी, कोडरमा: पिछड़ी जाति के आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने पिछड़ों के आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन की बात कही है। इस पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव ने कांग्रेस के एक मंत्री द्वारा पिछ़ड़ा आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन के बयान को मजाक बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में पिछ़ड़ों को कोई सम्मान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेदभाव को दरकिनार कर 27 फीसद आरक्षण पिछड़ी जाति के लिए एवं 10 फीसद कमजोर वर्ग के सामान्य जाति के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में पिछड़ी जाति के साथ भेदभाव कर रही है। कांग्रेस पार्टी सरकार में है। वे कैबिनेट की बैठक में इसे लागू करवा सकते है। लेकिन मौजूदा राज्य सरकार को जनहित के गंभीर मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे मामले लेकर बैठक में मंत्री नहीं जाते है। 18 माह का राज्य सरकार का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है। विधायक ने कहा कि राज्य में विकास व कल्याणकारी कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। अपराध बेलगाम है। सरकार को सदन में गरीबी, विकास, शिक्षा, चिकित्सा पर चर्चा करनी चाहीए। लेकिन ऐसा नहीं होने से जनता का भरोसा टूट गया है। सरकार नहीं चाहती है कि गंभीर मुद्दों पर सदन में चर्चा हो। उन्होंने सरकार को पूरी तरह फ्लाप बताया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीतेश चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, कामिनी देवी, देवेंद्र कुमार, संजीव यादव, प्रदीप पांडे, सुमित चंद्रवंशी, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी