एकमुश्त योजना अवधि का विस्तार 15 दिसंबर तक

ऊर्जा विकास निगम घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए जिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:09 PM (IST)
एकमुश्त योजना अवधि का विस्तार 15 दिसंबर तक
एकमुश्त योजना अवधि का विस्तार 15 दिसंबर तक

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): ऊर्जा विकास निगम घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए जिले में चला रहे एकमुश्त समझौता योजना अवधि का तीन महा विस्तार किए जाने से उपभोक्ताओं में खुशी है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एकमुश्त समझौता योजना की शुरुआत 16 जून से शुरू की थी 15 सितंबर को योजना की अवधि का समाप्ति था। अब झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक ने 16 सितंबर से 15 दिसंबर तक अवधि विस्तार कर दिया है। एकमुश्त समझौता योजना से कोडरमा में अब तक 31 अगस्त तक 646 उपभोक्ताओं से लगभग 28 लाख रुपये वसूले गए। एकमुश्त समझौता योजना ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है। इस योजना के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के वैसे बिजली उपभोक्ता जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाया है, लंबित बिजली बिल में ब्याज राशि समायोजन होकर एक मोटी रकम निर्धारित हो गई है ऐसे उपभोक्ताओं को एकमुश्त समझौता योजना के तहत ब्याज में माफी पहुंचाते हुए मूलधन को चार किस्तों में वसूला जाता है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने कहा कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तीन माह अवधि का विस्तार किया गया है। एकमुश्त समझौता योजना से आगामी 15 दिसंबर तक लगभग तीस हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी