झुमरीतिलैया में किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक

किसान संघर्ष मोर्चा कोडरमा की बैठक राणीसती धर्मशाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:51 PM (IST)
झुमरीतिलैया में किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक
झुमरीतिलैया में किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): किसान संघर्ष मोर्चा कोडरमा की बैठक राणीसती धर्मशाला झुमरीतिलैया में मंगलवार को किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। किसान विरोधी तीनों कृषि काला कानून निरस्त करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून बनाने, बिजली बिल 2020 वापस लेने राज्य में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू करने, गैरमजरूआ जमीन के बंद पड़े रसीद को अविलंब चालू करने समेत अन्य मांगों को 27 सितंबर को पूरे भारत बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया। बंद के पूर्व 26 सितंबर 2021 को संध्या 5:00 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में जिप सदस्य महादेव राम, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक, महेश प्रसाद सिंह, पुरुषोत्तम यादव, अर्जुन यादव, सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार रमेश प्रजापति प्रकाश यादव महावीर राणा रोहित रविदास नागेश्वर दास रामचंद्र राम किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी चरणजीत सिंह अनीश कुमार कश्यप सोनू वर्मा राहुल सिंह आदि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी