झाड़ी में मिली थी लाडो, सामने आयी मां

नवलशाही थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के ग्राम क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:13 PM (IST)
झाड़ी में मिली थी लाडो, सामने आयी मां
झाड़ी में मिली थी लाडो, सामने आयी मां

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): नवलशाही थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के ग्राम कटियो में 15 दिन पूर्व झाड़ी से मिली एक नवजात बच्ची के माता-पिता का पता चल गया है। 17 वर्षीय नाबालिग ने उस बच्ची की मां होने की बात स्वीकारी है। नाबालिग ने एक युवक वीरेंद्र पंडित को उक्त बच्ची का पिता बताया है। मामले का दिलचस्प पहलू है कि इसमें पंचायत ने भी अपनी संवेदनशीलता दिखाने के बजाए मुनाफाखोरी का रास्ता अपनाया। खाप पंचायत की तरह दोनों पक्षों को अनैतिक कार्य का दोषी बताकर 16-16 हजार का जुर्माना लगा दिया। बात यहीं से बाहर आई। मामले को लेकर पीड़िता नाबालिग ने उक्त युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। नाबालिग ने नवलशाही थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में बताया है कि वीरेंद्र पंडित पिछले एक साल से शादी का प्रलोभन देकर लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था, जिससे वह गर्भवती हो गई। उसने एक बच्ची को जन्म दिया, वीरेंद्र पंडित घर आया और बच्ची को उठा कर लेकर चला गया। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो सबको जान से मार देंगे। बाद में पता चला कि बाल कल्याण समिति के लोग बच्चा को लेकर चले गए हैं। इसी बीच 9 सितंबर को गांव में पंचायत हुई, जिसमें उसके पिता पर इस मामले को दबाने का दबाव बनाया गया। उनपर 16 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना भी किया गया। फिलहाल नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित युवक को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। युवक के परिजन फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस भय से उनका परिवार सोमवार रात से थाना में ही शरण लिए हुए हैं। मालूम हो कि पांच सितंबर को कटियो गांव मे एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में झाड़ी मे पड़ी मिली थी, जिसे बाद में सीडब्लूसी की टीम अपने साथ कोडरमा ले गई थी। फिलहाल नवजात बच्ची चाइल्डलान की देखरेख में है।

chat bot
आपका साथी